श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी का जीवन प्रेरणा का महाग्रंथ है :-


"श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी का जीवन भाजपाईयों के लिए प्रेरणा का महाग्रंथ है " :- अशोक कुमार जी
____________________________________________________

जामुड़ियां - 23 जून :- भारत केशरी श्यामाप्रसाद मुखर्जी के 67- वाॅ बलिदान दिवस पर पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा में एकत्रित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आनसोल जिला भाजपा कार्यकारणी के आमंत्रित सदस्य श्री अशोक कुमार जी ने कहा कि आज हमलोग जिस पार्टी से जुड़े हुए हैं, उस का सूत्रधार श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी है, उन का जीनव देश युवाओं के लिए हमेशा प्रेरणा का अविरल स्रोत रहेगा, भाजपा के प्रतेक कार्यकर्ता को उनके जीवन यात्रा को अच्छी तरह पढना और समझना चाहिए, उन का जीवन कथा हम भाजपाईयों के लिए प्रेरणा का महाग्रंथ है !!
               



Comments

Popular posts from this blog

हल्दीघाटी युद्ध का सच

ज्योतिष चक्र और रत्न