मोदी है, तो मुमकिन है !!
देश के एक वर्ग विशेष का कहना है, कि मोदीजी ने नया क्या किया ? देश पहले भी चलता था और आज भी चल रहा है, विरोधी धर्म के नाते उन का अधिकार बनता है कि वे सरकार की नितियों का आलोचना करें, किन्तु जो विषय राष्ट्रहित से जुड़ी हो उस का विरोध, क्या देश के साथ गद्दारी नही है ? अजादी के बाद सभी राष्ट्राध्यक्षों के सेवा काल में छोटे बड़े कईं बदलाव अवश्य हुए, किन्तु "मोदीजी ने देश के उस बडे़ बरगद को उखाड़ कर फेक दिया हैं, जिसमें वर्षों से सड़कों विषैले कीड़े लगे हुए थे ! इसके लिए उन्हे ने लगातार महासंघर्ष करते रहे, मोदीजी नें देश के आस्तीन में छुपे सारे जहरीले नागों के बिल में एक साथ हाथ डाल दिया है, इसके लिए उन्हें काफी पीड़ा सहना पड़ रहा है, सारे विषधर फुफकार रहे हैं, वामपंथ, जेहादी, नक्सली, मिशनरी, अलगाववादी, सभी विषधरों को कांग्रेस नें वर्षों तक अपनें पनाह गृह में छुपाए रखा था, भारत भूमि को बर्बाद करने के लिए, वो तो अच्छा हुआ कि समय रहते देशवासियों ने मोदीजी को सेवा का अवसर प्रदान किया अन्यथा यह भारतीय परम्परा और संस्कृति को निगल रहे थे मोदीज...